देहरादून: प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस करीबन 5 लाख बेटियों और माताओं से मिलकर उनके हस्ताक्षर लेगी. पार्टी सभी फ्रंटल संगठन,प्रकोष्ठ, और सभी विभाग महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के मामलों का संकलन करके एक पत्र राष्ट्रपति को भेजने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजेगी.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कोई भी चुनी हुई सरकार लोक लाज से चलती है, लेकिन निरंतर राज्य में विशेष तौर पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सल्ट के बाद अब हल्द्वानी में दुग्ध संघ के अध्यक्ष का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामलों पर लगातार वृद्धि होती जा रही है. उन्होंने कहा जब सत्ताधारी दल के विभिन्न पदों पर बैठे लोगों के नाम महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में सामने आ रहे हों , उसी पार्टी के पांचों सांसदों को यहां की जनता ने जिताकर लोकसभा भेजा, विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा प्रदेश की सरकार चलाने का मौका दिया, उसके बावजूद इसी पार्टी के पदाधिकारियों के नाम महिला उत्पीड़न में सामने आ रहे हैं.