उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ रहे महिला अपराध, कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान, राष्ट्रपति और पीएम को भेजेगी प्रतियां - Congress Signature Campaign - CONGRESS SIGNATURE CAMPAIGN

Uttarakhand Congress Signature Campaign, Women crime in Uttarakhand, उत्तराखंड में महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोला है. कांग्रेस इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है. जिसमें पांच लाख महिलाओं के साइन करवाये जाएंगे. जिसके बाद इसकी प्रति राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी जाएगी.

Uttarakhand Congress Signature Campaign
कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 7:33 PM IST

कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान (ETV BHARAT)

देहरादून: प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है. कांग्रेस करीबन 5 लाख बेटियों और माताओं से मिलकर उनके हस्ताक्षर लेगी. पार्टी सभी फ्रंटल संगठन,प्रकोष्ठ, और सभी विभाग महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के मामलों का संकलन करके एक पत्र राष्ट्रपति को भेजने के साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजेगी.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कोई भी चुनी हुई सरकार लोक लाज से चलती है, लेकिन निरंतर राज्य में विशेष तौर पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सल्ट के बाद अब हल्द्वानी में दुग्ध संघ के अध्यक्ष का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाओं के खिलाफ हिंसा दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामलों पर लगातार वृद्धि होती जा रही है. उन्होंने कहा जब सत्ताधारी दल के विभिन्न पदों पर बैठे लोगों के नाम महिलाओं के साथ हो रही हिंसा में सामने आ रहे हों , उसी पार्टी के पांचों सांसदों को यहां की जनता ने जिताकर लोकसभा भेजा, विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता ने भाजपा को दोबारा प्रदेश की सरकार चलाने का मौका दिया, उसके बावजूद इसी पार्टी के पदाधिकारियों के नाम महिला उत्पीड़न में सामने आ रहे हैं.

सूर्यकांत धस्माना ने कहा राज्य की मातृ शक्ति पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है. नाबालिग बच्चियों के साथ निरंतर रेप के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में भले ही किसी भी धर्म और जाति का व्यक्ति हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. रविवार को हरिद्वार कुंभ नगरी में सरेआम ज्वेलरी दुकान मे डकैती को अंजाम दिया गया. सूर्यकांत धस्माना ने कहा महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा. महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को लेकर कांग्रेस राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र का ड्राफ्ट तैयार कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश भर में करीब 5 लाख बेटियों और माताओं के हस्ताक्षर करवारकर राष्ट्रपति को भेजेगी,. उसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी जाएगी.

पढे़ं-उत्तराखंड में क्यों ट्रेंड कर रहा हिमाचल? चलाये जा रहे भू कानून से जुड़े हैशटैग, जानिए वजह - Strict land laws in Uttarakhand

Last Updated : Sep 2, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details