देहरादून:चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार से चारधाम यात्रा पहले की तरह चलेगी. उत्तराखंड में बारिश के अलर्ट को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर में चारधाम यात्रा को 7 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया था.
उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदी नाले उफान पर है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण चारधाम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में मानसून सीजन की बारिश, लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने बड़ा फैसला लिया था, उन्होंने 7 जुलाई को चारधाम यात्रा पर रोक लगाई थी,
गढ़वाल कमिश्नर ने तब सभी चारधाम यात्रियों से अपने अपने जगहों पर रुकने की अपील की थी. आज हालात थोड़ा सामान्य होने के बाद चारधाम यात्रा पर लगाई गई रोक को हटा दिया गया है. मौसम विभाग ने भी 7 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा को पुन: संचालित करने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने चारधाम यात्रियों से मौसम को देखकर ही यात्रा करने की अपील की है. उन्होंने कहा यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की सही जानकारी ले लें. नदियों के किनारों से दूर रहें. यात्रा में किसी तरह की जल्दबाजी न करें.
सोमवार के लिए भी उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कारण कई जिलों में एहतियातन कदम उठाये गये हैं. बारिश के कारण कई जिलों में स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रो को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्ववर जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में रोकी गई चारधाम यात्रा, भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी - CHARDHAM YATRA POSTPONED
पढ़ें-मॉनसून ने रोकी चारधाम यात्रा की रफ्तार, हर दिन 8 से 10 हजार श्रद्धालु कर रहे दर्शन - UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024