जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से देश में तमाम तरह की योजनाएं संचालित है, जिनसे आम जन को लाभ मिल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को हर चार माह में 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है. यानी की, हर साल 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तें किसानों के बैंक अकाउंट में आती है. ऐसे में अब कई किसानों का सवाल है कि इस योजना की अगली किस्त कब आएगी.
बता दें कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना की 16वीं किस्त जारी की है. 28 फरवरी 2024 को योजना के तहत ये किस्त जारी हुई है. इसमें 9 करोड़ पात्र किसानों को ये राशि दी गई. माना जा रहा है कि अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून-जुलाई में जारी होगी. ये इस योजना की 17वीं किस्त होगी.