राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Utility News : कब आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त, अटके नहीं राशि, इससे पहले कर लें ये जरूरी काम - PM KISAN - PM KISAN

Utility News, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को जरूरी कार्य करने होंगे. साथ ही, इस रिपोर्ट में जानिए इस योजना की अगली किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में कब प्राप्त होगी.

PM KISAN NIDHI YOJANA INSTALLMENT
PM KISAN NIDHI YOJANA INSTALLMENT

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 7:20 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से देश में तमाम तरह की योजनाएं संचालित है, जिनसे आम जन को लाभ मिल रहा है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को हर चार माह में 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है. यानी की, हर साल 2-2 हजार रुपए की 3 किश्तें किसानों के बैंक अकाउंट में आती है. ऐसे में अब कई किसानों का सवाल है कि इस योजना की अगली किस्त कब आएगी.

बता दें कि अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने इस योजना की 16वीं किस्त जारी की है. 28 फरवरी 2024 को योजना के तहत ये किस्त जारी हुई है. इसमें 9 करोड़ पात्र किसानों को ये राशि दी गई. माना जा रहा है कि अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून-जुलाई में जारी होगी. ये इस योजना की 17वीं किस्त होगी.

इसे भी पढ़ें :Utility News : जानिए 31 को रविवार, फिर भी क्यों खुले रहेंगे बैंक - RBI Notification

ये काम जरूर कर लें : योजना की 17वीं किस्त लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना होगा. कहीं, आपके बैंक अकाउंट में आने वाली राशि अटक न जाए, इसके लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें.

कैसे करवाएं ई-केवाईसी :ई-केवाईसी करवाने के लिए किसानों को संबंधित वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप किसी भी ई-मित्र या किसी भी जानकार से ई-केवाईसी करवा सकते हैं. पीएम किसान योजना का आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in है, जहां जाकर आप ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा एक अन्य ऑप्सन भी है. किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ये काम कर सकते हैं. बैंक में भी ये सुविधा दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details