लखनऊ: यूपी में स्वतंत्रता दिवस 2024 के दिन यानी गुरुवार को मिलाजुला मौसम देखने को मिला. पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के साथ ही कुछ इलाको में धूप खिली रही. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश तथा कुछ जिलों में हल्की बारिश के चेतावनी जारी की है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश तथा अन्य जिलों में हल्की वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 16 जिलों में भारी वर्षा की संभावना:बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे में यूपी में हुई बारिश: 14 अगस्त की सुबह 8:30 बजे से 15 अगस्त की सुबह 8:30 तक उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10 के सापेक्ष 9.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 10.5 के सापेक्ष 6.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 37% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 9.3 के सापेक्ष 13 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 40% अधिक है.
1 जून से 15 अगस्त तक यूपी में कितनी हुई बारिश:उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 480 के सापेक्ष 438 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 9% कम है. वही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 510.8 के सापेक्ष 451.5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 12% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 437.2 के सापेक्ष 419.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4% कम है.