लखनऊ: पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रही. झांसी व उसके आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. 20 फरवरी के बाद फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी.
लखनऊ में मंगलवार को सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में तेज धूप निकली. दोपहर बाद अचानक बादलों की भी आवाजाही शुरू हो गई. शाम तक मौसम फिर से साफ हो गया. बादलों के कारण दोपहर बाद मौसम में हल्का बदलाव हुआ. अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ का मौसम:मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.