लखनऊः UP Police Recruitment 2023: अगर आप यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद अहम हैं. दरअसल, यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका है. इसके बाद किसी के भी आवेदन स्वीकारे नहीं जाएंगे. आवेदन के लिए बोर्ड (UPPBPB) की की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार रहा है. बोर्ड के मुताबिक यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 930 पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित 381, ईडब्ल्यूएस 91, ओबीसी 249, अनुसूचित जाति 193 और अनुसूचित जनजाति की 16 सीटें आरक्षित हैं. इस पद के लिए आवेदन सात जनवरी से शुरू हो गए थे. 28 जनवरी आवेदन की अंतिम सीमा है. इसके साथ ही शुल्क समायोजन और आवदेन में संशोधन 30 जनवरी तक होंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता व आयुसीमा
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त DOEACC संस्था से ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर यह सर्टिफिकेट नहीं है तो कंप्यूटर इंजीनिरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता जरूरी है.