उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में फिर आई बंपर भर्ती, आज है आवेदन का अंतिम मौका

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के आवेदन का आज अंतिम दिन है. चलिए जानते हैं पूरी भर्ती प्रक्रिया के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:09 AM IST

लखनऊः UP Police Recruitment 2023: अगर आप यूपी पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद अहम हैं. दरअसल, यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम मौका है. इसके बाद किसी के भी आवेदन स्वीकारे नहीं जाएंगे. आवेदन के लिए बोर्ड (UPPBPB) की की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार रहा है. बोर्ड के मुताबिक यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 930 पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित 381, ईडब्ल्यूएस 91, ओबीसी 249, अनुसूचित जाति 193 और अनुसूचित जनजाति की 16 सीटें आरक्षित हैं. इस पद के लिए आवेदन सात जनवरी से शुरू हो गए थे. 28 जनवरी आवेदन की अंतिम सीमा है. इसके साथ ही शुल्क समायोजन और आवदेन में संशोधन 30 जनवरी तक होंगे.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता व आयुसीमा
इस पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा भौतिक शास्त्र और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त DOEACC संस्था से ओ लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर यह सर्टिफिकेट नहीं है तो कंप्यूटर इंजीनिरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता जरूरी है.

योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. यानी आवेदकों का जन्म 01 जुलाई 1995 से 01 जुलाई 2005 के बीच होना जरूरी है. परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. 40 फीसदी तक पासिंग मार्क्स जरूरी हैं. इसके आधार पर मेरिट बनेगी. यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपेटर पद पर नियुक्ति होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत पे मैट्रिक्स 25500-81100 रुपये तक वेतन मिलेगा, इसमें पे बैंड-5200 - 20200, ग्रेड पे 2400 रुपये है. विस्तृत जानकारी के लिए आप uppbpb.gov.in पर जाएं.

ये भी पढे़ंः यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय

ये भी पढ़ेंः स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का ऐलान, ज्ञानवापी पूर्ण रूप से मुक्त होने तक नहीं करेंगे अन्न ग्रहण

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details