उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ ने धक्का मार किया बाहर, औकात का पढ़ाया पाठ; नगड़िया बजाने पर भड़के - UP LIVE UPDATES

UP LIVE UPDATES
UP LIVE UPDATES

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:08 AM IST

Updated : May 2, 2024, 11:00 PM IST

21:35 May 02

निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ ने धक्का मार किया बाहर

निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ ने धक्का मार किया बाहर.

कौशांबी : नगड़िया बजाने पर कौशांबी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी को सीओ सदर ने धक्के मारकर कलेक्ट्रट परिसर से बाहर कर दिया. प्रत्याशी ने नामांकन कक्ष से बाहर निकलने के बाद नगड़िया बजाकर लोगों का अभिवादन किया था. यह सीओ को नागवार गुजरा और औकात का पाठ पढ़ाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को धक्के मारकर बाहर कर दिया. सत्येंद्र तिवारी धक्का देकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिराथू तहसील के तैबापुर शमशाबाद निवासी छेद्दू घर-घर बर्तन बेचकर गुजारा करते हैं. वर्ष 2000 में शमसाबाद क्षेत्र पंचायत से अपने सगे चाचा धर्मराज को 195 मतों से शिकस्त देकर बीडीसी निर्वाचित हुए थे. पिछले 24 वर्षों के राजनीतिक सफर में वह अब तक क्षेत्र व ग्राम पंचायत के अलावा लोकसभा और विधानसभा के दो-दो और जिला पंचायत के तीन चुनाव लड़ चुके हैं. छेद्दू का चुनाव लड़ना उनका जुनून है. इसके लिए वह अपनी तमाम जरूरतों में कटौती करते हैं और रूखी-सूखी खाकर धन बचाते हैं ताकि चुनाव का खर्च निकल सके.

छेद्दू क्षेत्र में साइकिल से घूम-घूम नगड़िया बजाकर अपना चुनाव प्रचार करते हैं. उनके गले में एक बैनर होता है, जिस पर अपील लिखी रहती है और दूसरे हाथ में नगड़िया जिसको बजाकर वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. यही तरीका उन्होंने नामांकन कक्ष से निकलने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आने पर अपनाया. जैसे उन्होंने नगड़िया बजाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, मंझनपुर सीओ सत्येंद्र तिवारी यह नागवार गुजरा. उन्होंने मीडिया के सामने ही छेद्दु को धक्का मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. छेद्दु को औकात का पाठ पढ़ाते हुए बैंड बजने तक की बात कह डाली.

21:14 May 02

योगी की भाषा संत की नहीं, धमकाने वाली हैः नरेश उत्तम पटेल

नरेश उत्तम पटेल.

फतेहपुर: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित होने के बाद विपक्ष पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि योगी जी एक संत हैं, लेकिन उनकी भाषा संत की नहीं धमकाने वाली है. बीजेपी आरक्षण के मामले पर सदन से लेकर बाहर तक झूठ बोल रही है. इसलिए जनता भाजपा को झूठ बोलने वाली पार्टी कहती है. देश की जनता अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा बोलना और संविधान की कसम खाकर सच ना बोलना बीजेपी का काम है. वहीं, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि जनता भाजपा से नाराज है और इस बार सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर दिल्ली अपनी आवाज के रूप में भेजेगी.

20:12 May 02

कौशाम्बी सीट से पिता-पुत्र ने किया नामांकन, सपा प्रत्याशी इंद्रजीत बोले-पर्चे खारिज करवा रही भाजपा

कौशाम्बी सीट से सपा उम्मीदवार दाखिल किया पर्चा.

कौशाम्बी :कौशाम्बी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से इंद्रजीत सरोज और उनके बेटे पुष्पेंद्र, दोनो ने नामांकन किया. बृहस्पतिवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज और उनके बेटे पुष्पेंद्र सरोज कलेक्ट्रेट पहुंचे. इंद्रजीत सरोज ने कहा कि भाजपा जिस प्रकार सपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज करवा रही है, इसी को देखते हुए का पिता-पुत्र दोनों ने समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है.

समाजवादी पार्टी ने कौशांबी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है. बृहस्पतिवार को पुष्पेंद्र सरोज पिता इंद्रजीत सरोज के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसी दौरान इंद्रजीत सरोज ने भी समाजवादी पार्टी से ही अपना नामांकन दाखिल किया. इंद्रजीत सरोज ने बताया कि समाजवादी पार्टी से नामांकन किया है. आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विपक्ष के उम्मीदवारों का पर्चा खारिज करवा रही है.
वहीं बसपा से शुभ नारायण गौतम ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं पल्लवी पटेल के तीसरे मोर्चे पीडीएम से नरेंद्र सरोज ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है.

14:10 May 02

सीएम योगी ने मैनपुरी में निकाला रोड शो, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

UP LIVE UPDATES

सीएम योगी ने गुरुवार को मैनपुरी में रोड शो निकाला. वह यहां भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने सीएम का अभिनंदन किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल बरसाकर सीएम का स्वागत किया. सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सीएम ने सपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन पर निशाना साधा.

07:17 May 02

सीएम योगी ने मैनपुरी में निकाला रोड शो, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

UP LIVE UPDATES

लोकसभा 2024 के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज गृह मंत्री अमित शाह आज बरेली-बदायूं और सीतापुर में जनसभा करेंगे. वहीं सीएम योगी भी आज मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे. बरेली में अमित शाह दोपहर 12 बजे, 1.30 बजे बदायूं और दोपहर 3.30 बजे सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

06:04 May 02

सीएम योगी ने मैनपुरी में निकाला रोड शो, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल

उत्तर प्रदेश में अपराध हो या राजनीति से जुड़ीं खबरें. सरकारी योजनाएं हों या फिर नेताओं की बयानबाजी. तेजी से बनते और बिगड़ते हर घटनाक्रम पर है ETV Bharat की नजर. यहां आपको मिलेंगी दिनभर की ताजा खबरें और पल-पल की अपडेट. तो बने रहिए हमारे साथ...

Last Updated : May 2, 2024, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details