लखनऊ :उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग ने 18 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. अलीगढ़ के कमिश्नर बदल दिए गए हैं. प्रमुख सचिव के 2 पदों पर भी परिवर्तन किया गया है. इसके साथ ही विशाल सिंह को डीएम भदोही, भदोही से गौरांग राठी को डीएम उन्नाव बनाया गया है. उन्नाव की डीएम अपूर्वा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. बता दें कि पिछले तीन दिन में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह क्रम अभी आगे भी जारी रहने की संभावना है.
अलीगढ़ कमिशनर रविंद्र को प्रमुख सचिव पशुपालन बनाया गया है. उनके स्थान पर एमडी उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ विमल दुबे को कमिश्नर के पद पर अलीगढ़ भेजा गया है. IAS रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने हैं. IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बनए गए हैं. IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार भी बने रहेंगे.
IAS बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाए गए हैं. IAS रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास बनाए गए हैं. IAS विमल दुबे मंडलायुक्त अलीगढ़ बने. IAS चैत्रा वी मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं हैं. IAS मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज ले लिया गया है. IAS पी गुरु प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए हैं.
IAS बलकार सिंह नए आयुक्त बनाए गए. IAS आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त बनाए गए हैं. IAS रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम बनाए गए हैं. IAS राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बनाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के 5 आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा गया था .