जोधपुर:बनाड़ थाने में तीन दिन तक बंधीं भैंसों के मामले का निस्तारण हो गया है. भैंसों के असली मालिक का पता लगाने के लिए उसके पाडों को थाने लाना पड़ा. पाडों ने जब भैंसों का दूध पिया, तब जाकर उसे उसके मालिक को सौंपा गया. आखिरकार भैंसों का मालिक वही निकला, जिससे पुलिस ने जब्त की थी.
दरअसल, 30 नवंबर रात को थाने के एएसआई सुभाष विश्नोई टीम के साथ रात्रिकालीन गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान देर रात तीन बजे बनाड़ हाईवे की तरफ से एक व्यक्ति तीन भैंस लेकर आ रहा था. इस पर उसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने तीनों भैंसे थाने में लाकर बांध दी. व्यक्ति को अगले दिन थाने बुलाया गया, साथ ही पुलिस ने मालिक पता करने के लिए एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया.