हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परवाणु सोलन NH-5 बनकर तैयार, नितिन गडकरी ने शेयर की हाईवे की फोटो - Parwanoo Solan NH 5 - PARWANOO SOLAN NH 5

Parwanoo Solan NH 5 is ready: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पेज परवाणु सोलन NH-5 की तस्वीरें साझा की. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह विकास मोदी सरकार के नवाचार और बुनियादी ढांचे की दक्षता के मिश्रण को दर्शाता है.

Parwanoo Solan NH 5 is ready
Parwanoo Solan NH 5 is ready

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 2:05 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे-5 परवाणू से सोलन तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी तस्वीरें साझा की है. नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में NH-5 के परवाणू-सोलन खंड के आकर्षण का सभी लोगों को अनुभव करना चाहिए, जो की इलेक्ट्रॉनिक और पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों के लिए एक चुंबक है. समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और पर्यटकों को सुंदर दृश्य का पता लगाने के लिए आमंत्रित करने वाला यह मोदी सरकार के नवाचार और बुनियादी ढांचे की दक्षता के मिश्रण को दर्शाता है.

आपदा में हुआ था क्षतिग्रस्त

बता दें कि चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे-5 हिमाचल में आई आपदा के दौरान काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ था. बीच-बीच में हाईवे पूरी तरह से टूट गया था. जिसके बाद यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं रहा था. आपदा के बाद इसके रेस्टोरेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी निर्देश दिए थे. कई जगहों पर टनलों का निर्माण किया गया है और लोगों के आकर्षण के लिए पार्कों का निर्माण भी NH पर किया गया है.

वहीं, शिमला तक इस नेशनल हाईवे का कार्य पूरा करने के लिए लगातार एनएचएआई द्वारा भी कार्य किया जा रहा है. इस कार्य की सराहना केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नेशनल हाईवे निर्माण के बाद हिमाचल प्रदेश में उद्योगों और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने वाला है.

ये भी पढे़ं: पिता पेंटर- माता दुकान में करती काम, बेटी ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में हासिल किया 8वां स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details