बिलासपुर:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को बिलासपुर एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा को शुरू किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की विकास योजनाओं कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक समय पर ही वर्चुअल उद्घाटन करवाया जाएगा. इसके लिए किसी भी दिन पीएम मोदी से समय लिया जाएगा और इन सभी विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशभर के एम्स की स्वयं माॅनिटरिंग करते हैं और उनको पूरे देशभर के एम्स के विकास कार्यों का ब्यौरा जल्द देंगे.
एम्स में होगी 98 अन्य स्टाफ की भर्ती
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर एम्स में आए दिन नई-नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा एम्स में अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए 98 अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि 178 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से एमबीबीएस ट्रेनी डॉक्टर के लिए 204 बिस्तर वाला बॉयज हॉस्टल और 334 बिस्तर क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल और 72 स्टाफ क्वार्टर बनाया जाएगा. इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से 4 लेक्चर हॉल बनाए जाएंगे और 4 करोड़ की लागत से 538 किलोवाट का रूफ टॉप पैनल लगाया जाएगा.
ड्रोन से इकट्ठे किए जाएंगे टीबी के सैंपल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल को टीबी मुक्त करने के लिए एम्स से 100 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन के जरिए से सैंपल इकट्ठे किए जाएंगे. धर्मपुर टीबी संस्थान से टीबी के लिए सैंपल इकट्ठे कर एम्स पहुंचाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन द्वारा सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा.
एम्स बिलासपुर में 38 विभागों के डॉक्टर