देहरादून:संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 पेश किया. जो प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है. जबकि, वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया. वहीं, आम बजट में पहली बार उत्तराखंड का जिक्र हुआ है. जिसमें खासकर आपदा के लिए बजट शामिल किया गया है. जिस पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आम बजट में पहली बार उत्तराखंड का जिक्र: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 पेश किया तो वहीं इस बजट में किसानों और युवाओं के लिए काफी कुछ देखने को मिला. बजट को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि यह बजट आगामी 5 सालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जो कि देश की दिशा और दशा तय करेगा. वहीं, यह बजट उत्तराखंड के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण था. क्योंकि, पहली दफा ऐसा हुआ, जब बजट अभिभाषण में उत्तराखंड जैसे संवेदनशील राज्य का नाम आया.
केंद्रीय बजट पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 को पेश करते हुए हिमालय राज्य उत्तराखंड का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को लेकर केंद्र सरकार बेहद संवेदनशील है.
उत्तराखंड जैसे राज्य में बादल फटने और भूस्खलन से होने वाले नुकसान को लेकर केंद्र सरकार बजट देगी. जिसका प्रावधान इस आम बजट में रखा गया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आम बजट 2024-25 को दूरदर्शी बताया. साथ ही कहा कि यह बजट देश के युवाओं और किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
उत्तराखंड में अब तक प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान:केंद्रीय बजट में उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं के लिए बजट के प्रावधान को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आभार जताया है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा एक बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय है. प्राकृतिक आपदाओं के चलते हर साल करोड़ों के जान-माल का नुकसान होता है.
जिन लोगों की जान चली जाती है, उनकी भरपाई तो नहीं की जा सकती है, लेकिन जहां पर मवेशियों, घरों, मकानों का नुकसान होता है, उनको लेकर राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी होती है कि उनकी भरपाई की जाए. कई बार इन आपदाओं का स्वरूप काफी बड़ा होता है. इसके लिए केंद्र से मदद की जरूरत होती है. ये बेहद खुशी की बात है कि केंद्रीय आम बजट में इसके लिए प्रावधान रखा गया है.