रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गदरपुर थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर बाइक और नगदी लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को लूट के दो मोबाइल और बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे के आदी है. इसीलिए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वो लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीती 6 जून को रात के समय गोविंद राम कम्बोज निवासी ग्राम रोशनपुर काम पर से अपने घर लौट रहे थे, तभी महतोष मोड़ से आगे खालसा ढाबे के पास दो लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक लगा दी और उन्हें रोक लिया.
आरोप है कि इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे और चाकू की नोक पर गोविंद राम से नगदी और उनकी मोटरसाइकिल लूट ली. पीड़ित ने सात जून को इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया. वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिनसे पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. उन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमनदीप सिंह निवासी काशीपुर और जसविन्दर सिंह उर्फ जस्सी निवासी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश बताया. आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए वह लूटपाट करते रहते है.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोटर साइकिल व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए. आरोपी जसविंदर सिह उर्फ जस्सी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ 15 जून को मीरगंज के पास बरेली से प्लाईवुड से लदी पिकअप के चालक का मोबाइल फोन की लूटा था. पुलिस टीम ने आरोपी जसविन्दर से चालक का लूटा मोबाइल भी बरामद कर लिया है. आरोपी जसविन्दर सिह का पूर्व मे आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर जिले मे भी लूट के मामले मे फरार चल रहा है.
पढ़ें---