बलरामपुर:जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत चेरा गांव में शनिवार सुबह दो साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना से बच्ची के माता-पिता सहित परिवार में मातम है. डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम चेरा घुचरी पारा का ये मामला है. यहां रहने वाले बाबूलाल पण्डो की 2 साल की बच्ची घर से करीब सौ मीटर दूर तालाब के पास चली गई और तालाब में गिरकर डूबने से बच्ची की मौत हो गई.
तालाब में डूबने से बच्ची की मौत:स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार सुबह करीब सात बजे तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हुई है. सूचना मिलने पर डिंडो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.