उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे पर भिड़े दो टेंपो ट्रैवलर, यात्रियों में मची चीख पुकार - Accident on Gangotri Highway

Road accident on Gangotri Highway, Vehicle collision Gangotri Highway,Chardham Yatra 2024 गंगोत्री हाईवे पर आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. गंगोत्री हाईवे पर जांगला के पास दो वाहनों की टक्कर हो गई. जिसके बाद एक ट्रैंपो ट्रैवलर खाई की ओर होने के कारण सड़क किनारे लगे मोबाइल फाइबर लाइन के खंभे से टकरा गया. अगर यह खंभा यहां नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Etv Bharat
गंगोत्री हाईवे पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 5:35 PM IST

गंगोत्री हाईवे पर दो वाहनों की जोरदार टक्कर (ईटीवी भारत)

उत्तरकाशी: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा इस बार पीक पर चल रही है. सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा तब टला जब दो वाहनों की आपसी टक्कर के कारण एक ट्रैंपो ट्रैवलर मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. यह हादसा गंगोत्री हाईवे पर जांगला के समीप हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह सीधा भागरथी नदी में गिरता. जिससे एक बड़ा हादस हो सकता था.

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजस्थान के यात्रियों से भरा एक ट्रैंपो ट्रैवलर गंगोत्री की ओर जा रहा था. तभी जांगला के समीप संकरी सड़क होने के कारण सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. ट्रैंपो ट्रैवलर खाई की ओर होने के कारण सड़क किनारे लगे मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अगर ट्रैंपो ट्रैवलर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरता. जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक सुचारू कर यात्रियों को अन्य वाहनों से गंगोत्री दर्शन के लिए भेजा. घटना में किसी यात्री के चोट नहीं आई है. जिससे सभी यात्री सुरक्षित बच गए. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया घटना सुबह की थी. सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं. मौके पर पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से सांकरी सड़क पर धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की.

पढे़ं-चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक बंद, श्रद्धालुओं और वाहनों को लेकर भी बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर - Uttarakhand Chardham Yatra

पढे़ं- पढे़ं-सीएम धामी की फ्लीट पर बुजुर्ग महिला ने लगाये 'ब्रेक', जबरन रोक सुनाई समस्या, मांगा समाधान - Elderly In Front Of CM Dhami Fleet

ABOUT THE AUTHOR

...view details