उत्तरकाशी: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा इस बार पीक पर चल रही है. सोमवार को गंगोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा तब टला जब दो वाहनों की आपसी टक्कर के कारण एक ट्रैंपो ट्रैवलर मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. यह हादसा गंगोत्री हाईवे पर जांगला के समीप हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह सीधा भागरथी नदी में गिरता. जिससे एक बड़ा हादस हो सकता था.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजस्थान के यात्रियों से भरा एक ट्रैंपो ट्रैवलर गंगोत्री की ओर जा रहा था. तभी जांगला के समीप संकरी सड़क होने के कारण सामने से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. ट्रैंपो ट्रैवलर खाई की ओर होने के कारण सड़क किनारे लगे मोबाइल की फाइबर लाइन के खंभे से जा टकराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अगर ट्रैंपो ट्रैवलर वाहन खंभे से नहीं टकराता तो वह करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरता. जिससे बड़ी दुघर्टना हो सकती थी.