पानीपत:हरियाणा के पानीपत में पुल निर्माण के समय बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, समालखा कस्बे में नहर में मिट्टी निकालते समय 8 मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. अन्य मजदूरों की मदद से तुरंत 6 मजदूरों को बाहर निकाला गया. कुछ समय बीत जाने के बाद दो मजदूरों को भी निकाला गया. दोनों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला शुक्रवार देर रात बताया जा रहा है. दोनों शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा.
जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार देर शाम छुट्टी करने के बाद जब मजदूर घर के लिए निकल रहे थे तो ठेकेदारों ने उन्हें ओवरटाइम लगाने के लिए कहा. मजदूरों के मना करने पर ठेकेदार ने उन्हें जबरदस्ती काम पर लगा दिया. जैसे ही मजदूरों न मिट्टी की खुदाई शुरू की तो ऊपर से एक बड़ा तंदा खिसक कर मजदूरों पर आ गिरा. हादसे में 8 मजदूर दब गए. अन्य मजदूरों ने तुरंत खुदाई का काम शुरू कर दिया. जिसमें 6 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन दो मजदूरों को निकालने में करीब 2 घंटे का समय लग गया. ऐसे में मजदूरों की हालत काफी नाजुक हो गई थी. शनिवार को इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई.