हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बड़ा हादसा, मिट्टी में दबे 8 मजदूर, 2 की मौत, 6 सुरक्षित - Samalkha Parallel Canal

Two Laborers Died in Panipat: पानीपत के समालखा में पैरलल नहर के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में पुल बनाते समय मिट्टी का तोंदा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि छह मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दोनों यूपी के बदायू और बरेली के रहने वाले थे. दोनों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है. पुलिस अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Two Laborers Died in Panipat
Two Laborers Died in Panipat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 10:21 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में पुल निर्माण के समय बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, समालखा कस्बे में नहर में मिट्टी निकालते समय 8 मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए. अन्य मजदूरों की मदद से तुरंत 6 मजदूरों को बाहर निकाला गया. कुछ समय बीत जाने के बाद दो मजदूरों को भी निकाला गया. दोनों की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामला शुक्रवार देर रात बताया जा रहा है. दोनों शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. रविवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा.

जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार देर शाम छुट्टी करने के बाद जब मजदूर घर के लिए निकल रहे थे तो ठेकेदारों ने उन्हें ओवरटाइम लगाने के लिए कहा. मजदूरों के मना करने पर ठेकेदार ने उन्हें जबरदस्ती काम पर लगा दिया. जैसे ही मजदूरों न मिट्टी की खुदाई शुरू की तो ऊपर से एक बड़ा तंदा खिसक कर मजदूरों पर आ गिरा. हादसे में 8 मजदूर दब गए. अन्य मजदूरों ने तुरंत खुदाई का काम शुरू कर दिया. जिसमें 6 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन दो मजदूरों को निकालने में करीब 2 घंटे का समय लग गया. ऐसे में मजदूरों की हालत काफी नाजुक हो गई थी. शनिवार को इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की मौत हो गई.

गौरतलब है कि दिल्ली पैरलल नहर की चौड़ाई का काम पिछले लंबे समय से चल रहा है. दिल्ली पैरलल नहर को मुनक से सोनीपत की खुबडू झाल तक चौड़ा किया जा रहा है. इसी नहर को लेकर दीदार गांव में कई दिनों से नया पुल बनाने का काम चल रहा है. जिस पर 304 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसी पुल को बनाने का काम यहां चल रहा है. जिसके चलते हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नूंह होडल मार्ग पर दो बाइकों की भीषण टक्कर में 20 साल के युवक की मौत, दूसरा गंभीर

ये भी पढ़ें:दोस्त निकला दगाबाज! बहाने से घर बुलाकर पिलाई शराब, उसके बाद धारदार हथियार से कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details