दुर्ग:इंसान को अपनी जिंदगी से प्यार करना चाहिए. हम खुशकिस्मत हैं कि कुदरत ने हमें इंसान बनाया, सोचने समझने और अच्छे बुरे में फर्क करना सिखाया. पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सामने आते खतरे को देखकर भी अनदेखा करते हैं. दरअसल दुर्ग में दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो गेम खेल रहे थे तभी ट्रेन आ गई. दोनों लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है.
रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे वीडियो गेम: पुलिस ने दोनों लोगों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक मौके से एक साइकिल भी मिला है. जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि दोनों लोग साइकिल खड़ी कर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और वीडियो गेम खेल रहे थे. ट्रेन के आने का उनको पता ही नहीं चला.
''दुर्ग दल्लीराजहरा जाने वाले रेलवे ट्रैक पर पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे ट्रैक पर दो बच्चों की लाश मिली है. दोनों का शव पंचनामा कर कार्रवाई शुरु कर दी है. मृतक बच्चों में एक का नाम पूरन साहू है जिसकी उम्र 14 साल है. दूसरे बच्चे का नाम वीर सिंह है. वीर की उम्र 13 साल है. दोनों आपस में दोस्त रहे. दोनों लोग रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो गेम खेल रहे थे तभी ट्रेन आ गई. दोनों कुछ समझ पाते तबतक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो चुकी थी''. - अंबर सिंह भारद्वाज, पद्मनभापुर थाना प्रभारी