हाथरस:जिले में मंगलवार रात एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार के पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुतकों के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी गई है.
जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन के दो भाई प्रवीण उर्फ प्रिंस (21) व मंजीत (17) साल अपने दोस्त शिवम (22) और रवि के साथ हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. जब यह लोग देर रात वापस लौट रहे थे, तभी मथुरा रोड पर गांव दर्शना के नजदीक इनकी कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में शिवम और मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण उर्फ प्रिंस और रविंद्र घायल हो गया.
सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.