उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, बारात से वापस लौट रहे थे - HATHRAS ROAD ACCIDENT

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

हाथरस में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
हाथरस में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 1:56 PM IST

हाथरस:जिले में मंगलवार रात एक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार के पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुतकों के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी गई है.

जानकारी के अनुसार, मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र के गांव बाढ़ोंन के दो भाई प्रवीण उर्फ प्रिंस (21) व मंजीत (17) साल अपने दोस्त शिवम (22) और रवि के साथ हाथरस में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. जब यह लोग देर रात वापस लौट रहे थे, तभी मथुरा रोड पर गांव दर्शना के नजदीक इनकी कार एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में शिवम और मंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रवीण उर्फ प्रिंस और रविंद्र घायल हो गया.

सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस पूरे मामले पर सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मुरसान थाना क्षेत्र में मथुरा रोड पर गांव दर्शना के पास एक कार पेड़ से टकरा गई थी. हादसे में दो युवकों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मरने वाले मथुरा जिले के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें:हाथरस पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा; मंत्री संजय निषाद बोले-एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे

यह भी पढ़ें:गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी और 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत



ABOUT THE AUTHOR

...view details