हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी पर था शक, तो चार बच्चों को जहर खिलाया, तीन की मौत, पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट - Triple murder in Rohtak - TRIPLE MURDER IN ROHTAK

Triple murder in Rohtak: जहर देकर तीन बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में 150 पन्नों की चार्जशीट पेश की है.

Triple murder in Rohtak
Triple murder in Rohtak

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 10:04 AM IST

रोहतक: पत्नी पर शक के चलते तीन बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले पिता के खिलाफ रोहतक पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट रोहतक कोर्ट में पेश की है. इस चार्जशीट में 22 गवाह बनाए गए हैं. चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते वो बच्चों के अपना नहीं मानता था. इसी बात को लेकर उसने चार बच्चों के जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिससे उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बच गया.

पिता ने चार बच्चों को खिलाया जहर: 14 नवंबर 2023 को रोहतक जिले के कबूलपुर गांव के रहने वाले सुनील ने अपने ही चार बच्चों को जहर दे दिया था. जिसमें तीन बच्चों लिसिक, दीक्षा और देव की मौत हो गई थी, एक बच्ची बच गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 150 पन्नों की चार्जशीट रोहतक जिला अदालत में पेश की है. जिसमें आरोपी की पत्नी समेत 22 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.

पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट: चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी सुनील को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते वो अपने चारों बच्चों को अपना नहीं मानता था. जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी सुनील पर काफी कर्ज हो गया था. जिसके चलते वो सनकी भी हो गया था. सुनील ने अपना घर छोड़कर एक बाबा के पास रहना शुरू कर दिया था, तभी सुनील की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था.

जहर से तीन बच्चों की मौत: बाबा के पास से जब सुनील गांव में वापस लौटा, तो ग्रामीणों ने सुनील पर ताना मारा कि ये बच्चे तुम्हारे नहीं है. जिसके चलते सुनील ने दिवाली के बचे हुए रसगुल्ले में जहर मिलाकर तीन बच्चों को खिला दिया. एक बच्चे को दूध में सल्फास की गोली मिलाकर पिला दी. जिसके कारण तीन की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, भाऊ गैंग के दो शार्प शूटर घायल, मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग - Police Encounter in Sonipat

ये भी पढ़ें- अंबाला में बच्चे की हत्या: लावारिस कार की डिक्की में मिला शव, तीन दिन से था लापता, पूर्व गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश - Child murder in Ambala

ABOUT THE AUTHOR

...view details