रोहतक: पत्नी पर शक के चलते तीन बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले पिता के खिलाफ रोहतक पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट रोहतक कोर्ट में पेश की है. इस चार्जशीट में 22 गवाह बनाए गए हैं. चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते वो बच्चों के अपना नहीं मानता था. इसी बात को लेकर उसने चार बच्चों के जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिससे उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बच गया.
पिता ने चार बच्चों को खिलाया जहर: 14 नवंबर 2023 को रोहतक जिले के कबूलपुर गांव के रहने वाले सुनील ने अपने ही चार बच्चों को जहर दे दिया था. जिसमें तीन बच्चों लिसिक, दीक्षा और देव की मौत हो गई थी, एक बच्ची बच गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 150 पन्नों की चार्जशीट रोहतक जिला अदालत में पेश की है. जिसमें आरोपी की पत्नी समेत 22 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.
पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट: चार्जशीट में बताया गया है कि आरोपी सुनील को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते वो अपने चारों बच्चों को अपना नहीं मानता था. जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी सुनील पर काफी कर्ज हो गया था. जिसके चलते वो सनकी भी हो गया था. सुनील ने अपना घर छोड़कर एक बाबा के पास रहना शुरू कर दिया था, तभी सुनील की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था.