सरगुजा: सरगुजा में बिरसा मुंडा की जयंती धूमधाम से मनाई गई. पीजी कॉलेज ग्राउंड के ऑडिटोरियम में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी बिहार के जमुई से वर्चुअली जुड़े. उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. इस अवसर पर नजारा देखने लायक था, समारोह में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज मांदर बजा रहे थे और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लोकनृत्य कर रहीं थीं.
विधायक और मंत्री का दिखा जुदा अंदाज: आयोजन में आदिवासी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. सरगुजा के आदिवासियों का पारंपरिक नृत्य कर्मा जिसमे मिट्टी से बने विशेष वाद्य यंत्र मांदर की ताल पर गाया जाता है. विधायक ने करमा दल के साथ मिलकर मांदर बजाया और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी महिला साथियों के साथ इस नृत्य में शामिल हो थिरक उठीं. उसके बाद क्या था वहां मौजूद अन्य जनप्रतिनिधि और जिले के कलेक्टर भी करमा नृत्य का आनंद लेते दिखे.
विधायक और मंत्री का दिखा जुदा अंदाज (ETV BHARAT)
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. बिरसा मुंडा जी का प्रयास रहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और मूल्यों का संरक्षण किया जा सके, इसका उदाहरण है देश की हमारी राष्ट्रपति जो आदिवासी वर्ग से हैं. प्रदेश में आदिवासी वर्ग से हमें सीएम मिले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिनके मार्गदर्शन में जनजातीय समाज के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं: लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़
कई विभागों के लगाए गए स्टॉल: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन के कई विभागों के स्टॉल लगाए गए. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय समाज प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. गोंड समाज के संभागीय सचिव अनुज प्रपात सिंह को सम्मानित किया गया. उदयपुर के गांव रिखी से तमुरा वादक गुरू सिंह एवं नन्दलाल को सम्मानित किया गया.
साकुरा साईंस एक्सचेंज जापान में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाली सावित्री सिंह को भी सम्मानित किया गया. उन्होंने नेशनल क्रासबो शूटिंग में भी मेडल हासिल किया है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ड्राप रो बॉल में प्रथम स्थान विजेता प्रियंका पैंकरा भी समामानित हुई हैं. राष्ट्रीय वॉलीवाल प्रतियोगिता में सरगुजा का नाम रौशन करने वाली खिलाड़ी आरूची भगत भी सम्मानित हुई हैं. राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जयपुर में मेडल लाने वाली छात्रा आरती सिंह को भी इस अवसर पर सम्मान मिला है.