कुल्लू: जिला कुल्लू में जहां शुक्रवार को मौसम साफ रहा तो वहीं, अब बर्फबारी के चलते पेड़ भी टूट कर गिर रहे हैं. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो पुलिस थाना परिसर के बाहर भी एक बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया. जिसके चलते सड़क किनारे पार्क की गई एक ऑल्टो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा पांच मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी पेड़ के नीचे आ गई. जिससे वाहन मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
पेड़ों पर गिरी बर्फ जानलेवा:ऐसे में गनीमत यह रही कि उसे दौरान सड़क से कोई नहीं गुजर रहा था. वरना जानी नुकसान भी हो सकता था. वहीं, बीती शाम के समय भी मनाली में बेली ब्रिज के पास एक बड़ा पेड़ टूटने से 10 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. पर्यटन नगरी मनाली में भी बर्फबारी के बाद एक फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है और यहां पर सैलानी भी बर्फ का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पेड़ों पर गिरी हुई बर्फ अब जानलेवा भी साबित हो रही है.