हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक भारी भरकम पेड़ आ गिरा. जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो बहनें आ गई. जिसमें से एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरी घायल है. जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा भगत सिंह चौक पर गांधी पार्क के पास हुआ. जहां दोनों बहनें स्कूटी पर सवार थीं. तभी उन पर पेड़ गिर गया. हादसे में एक बहन की जान चली गई. मृतका की पहचान आंचल के तौर पर हुई है. जबकि, सोनिया घायल बताई जा रही हैं. वो टिबडी की रहने वाली हैं.
सड़क पर गिरा पेड़ (फोटो सोर्स- Fire Department) मेला अस्पताल के सीएमएस ने कही ये बात: हरिद्वार मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता के मुताबिक, अस्पताल में दोनों को लाया गया था, लेकिन आंचल की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि, सोनिया की हालत गंभीर है, जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
हादसे के बाद मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस (फोटो सोर्स- Fire Department) क्या बोले रानीपुर कोतवाली के एसएचओ? वहीं, रानीपुर कोतवाली के एसएचओ कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंच गई है. जहां घायल को हायर सेंटर भेजा जा रहा है. उसकी हालत भी अभी गंभीर बताई जा रही है.
चकनाचूर हुई स्कूटी (फोटो सोर्स- Fire Department) अग्निशमन विभाग के फ्रंट लीड ऑफिसर ने दी ये जानकारी: वहीं, जब हरिद्वार अग्निशमन विभाग के फ्रंट लीड ऑफिसर नरेंद्र सिंह तोमर से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर एक पेड़ के गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची. जहां पर पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है.
बिना आंधी तूफान के गिरा पेड़: इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दो महिलाओं के घायल होने की सूचना फिलहाल उन्हें मिली है. वो स्कूटी पर थी. तभी उनके साथ हादसा हुआ. पेड़ के गिरने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि पेड़ काफी पुराना था. प्रथम दृष्टया इसी वजह से पेड़ गिरा होगा. क्योंकि, किसी भी तरह का आंधी तूफान आज नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-