रुद्रपुर: जनपद के उपनिरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले के बाद एक बार फिर एसएसपी ने जनपद के 6 निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. जिसमें सितारगंज कोतवाल का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि मौजूदा पीआरओ को किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी गई है.
उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एक बार फिर देर रात निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से सितारगंज निरीक्षक भूपेंद्र बृजवाल को सितारगंज कोतवाली से पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि एसएसपी पीआरओ निरीक्षक धीरेंद्र कुमार को किच्छा कोतवाली की कमान सौंपी गई है. निरीक्षक मनोहर दसौनी को प्रभारी रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक खटीमा बनाया गया है. निरीक्षक मनोज रतूड़ी को थाना अध्यक्ष पंतनगर से कोतवाल रुद्रपुर, प्रकाश सिंह दानू को खटीमा कोतवाली निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक सितारगंज और किच्छा कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा को थाना पंतनगर के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.