हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के नव चयनित पटवारियों के लिए खास खबर, सीएम सैनी के इस ऐलान से खिले चेहरे - PATWARIS TRAINING

पटवारियों के सम्मेलन में सीएम ने एक वर्षीय प्रशिक्षण को सेवाकाल में शामिल करने की घोषणा के साथ ही जनसेवा का पाठ भी पढ़ाया.

PATWARIS TRAINING
नव चयनित पटवारियों के सम्मेलन में सीएम नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 7, 2025, 10:28 PM IST

पंचकूला:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नव चयनित पटवारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष के बजाय एक वर्ष करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब से प्रशिक्षण की अवधि भी पटवारी के सेवाकाल में शामिल होगी. स्पष्ट है कि नियुक्ति के दिन से ही पटवारी की सेवाएं शुरू हो जाएंगी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज पंचकूला में आयोजित 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए की है.

जन समस्याओं का तत्परता से करें समाधान:मुख्यमंत्री ने नव चयनित पटवारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है, जब प्रदेश में पहली बार एक साथ 2605 नए पटवारियों की भर्ती की गई है. उन्होंने सभी पटवारियों से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जन संवाद स्थापित कर आमजन की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का आह्वान किया. साथ ही विभागीय प्रक्रियाओं को सरल और प्रभावी बनाते हुए तकनीकी और प्रशासनिक नवाचारों को अपनाने की बात कही.

पटवारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Etv Bharat)

खर्ची-पर्ची बिना नौकरी देने वाला हरियाणा: मुख्यमंत्री ने पहले की सरकारों में हरियाणा में नौकरियों में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान सरकारी नौकरियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अखबारों की हेडलाइन बन जाती थी. ऐसी व्यवस्था से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह जाता था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था में बदलाव का काम वर्तमान राज्य सरकार ने किया है. आज प्रदेश में बिना खर्ची-पर्ची के गरीब परिवार का युवा मेरिट के आधार पर एचसीएस भर्ती हो रहा है. अब किसी भी युवा को नौकरी के लिए किसी एमएलए या मंत्री के दरबार में हाजिरी नहीं लगानी पड़ती. वर्तमान सरकार ने नौकरियों में पारदर्शी भर्ती सिस्टम खड़ा कर युवाओं की मेहनत को सम्मान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे को निभाया है.

नव चयनित पटवारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन (Etv Bharat)

किसानों को मुआवजा दिलाने में पटवारी का दायित्व अहम:सीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे अत्यधिक बारिश, ओलावृष्टि, सूखा आदि में किसानों को राहत प्रदान करने में पटवारी की बड़ी अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि एक समय पात्र किसान को फसल नुकसान का मुआवजा तक नहीं मिलता था, लेकिन अपात्र लोग लाभ ले जाते थे. जबकि आज के डिजिटलीकरण युग में ड्रोन और सेटेलाइट आदि की सुविधा है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान की स्थिति में पटवारी का दायित्व है कि सही आंकड़े सरकार को दें, ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा समय पर मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटवारियों को मिली जिम्मेदारी एक सेवा है, नतीजतन उन्हें पटवारियों से मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा है.

पंचकूला में आयोजित सम्मेलन में सीएम सैनी ने किया भाग (Etv Bharat)

नॉनस्टॉप हरियाणा को गति दें- विपुल गोयल :इस अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा का भूमि रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रिकॉर्ड है, लेकिन उसके अंदर रेगुलर चेंज करने का काम हरियाणा सरकार कर रही है. इस कार्य में पटवारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा सरकार ने पात्रता और योग्यता पर पटवारियों को चुनने का काम किया है, उसी तरह पटवारी भी जब जनता के बीच जाएं तो ईमानदारी, मेहनत और निष्पक्षता से जनता को फायदा पहुंचाने का काम करें.

प्रशिक्षण की अवधि डेढ़ वर्ष के बजाय एक वर्ष हुई (Etv Bharat)

मालिकाना हक देने का काम कर रही सरकार:मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव के अंदर जितने भी लाल डोरा की भूमि व अन्य भूमि थी, उसका मालिकाना हक देने का काम भी सरकार कर रही है. इसमें भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पटवारियों की होगी, ताकि पात्र लोगों तक सही तरीके से लाभ पहुंच सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को अब तक 1.71 लाख नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर दी गई हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नवनियुक्त पटवारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नॉनस्टॉप हरियाणा के विजन को आगे बढ़ाते हुए उसे गति देने का काम करेंगे.

ये मंत्री व विधायक रहे मौजूद: इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा और पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :

पातली फायरिंग कांड में मामला दर्ज, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, डाकुओं की तरह गांव में घुसकर की थी 60 राउंड फायरिंग - PATLI FIRING CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details