देहरादून: उत्तराखंड में वन विभाग आगामी फायर सीजन को देखते हुए खुद को तैयार करने में जुट गया है. वन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. हालांकि अभी 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू होना है, लेकिन इससे पहले ही वन विभाग प्रशिक्षण को पूरा कर इस बार फुल प्रूफ प्लान बनाने की तैयारी में है. खास बात यह है कि इस बार मौसम की बेरुखी के चलते फॉरेस्ट फायर की घटनाएं ज्यादा होने की आशंका जताई जा रही है. लिहाजा वन विभाग इन स्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त तैयारी में जुटा है.
वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने की आशंका: उत्तराखंड में इस बार बारिश और बर्फबारी बेहद कम देखने को मिली है. जिसके कारण वातावरण में नमी बेहद कम हो गयी है. इस साल सर्दी के मौसम में भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. इन्हीं स्थितियों को देखते हुए इस बार फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं में बढ़ोत्तरी की आशंका है. जाहिर है कि इन्हीं आशंकाओं के बीच वन विभाग खुद को पूरी तरह से तैयार कर लेना चाहता है. इसी को देखते हुए उत्तराखंड वन विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों को जंगलों की आग को बुझाने के लिए प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.