देहरादून:कल शनिवार8 जून को राजधानी देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) की पासिंग आउट परेड होगी. आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्ट प्लान तैयार किया है. पासिंग आउट परेड के दौरान शनिवार को सुबह 6.30 बजे से 12.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा. आईएमए के पास जीरो जोन रहेगा. साथ ही डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.
इंडियन मिलिट्री एकेडमी POP को लेकर रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़े लें ट्रैफिक प्लान - IMA Passing Out Parade 8 June - IMA PASSING OUT PARADE 8 JUNE
Traffic diverted in Dehradun, IMA Passing Out Parade आईएमए पीओपी को लेकर यातायात रूट प्लान किया गया है. आईएमए के पास जीरो जोन रहेगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 7, 2024, 5:58 PM IST
|Updated : Jun 7, 2024, 6:21 PM IST
शनिवार को होने वाली परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा. प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा. सेलांकुई और भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा. साथ ही देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा.
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया शनिवार को होने वाली आईएम पासिंग आउट परेड को लेकर यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को दिक्कत्तों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. साथ ही सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की जा चुकी है. आईएमए के आसपास पिछले कई दिनों से सत्यापन अभियान चलाया जा चुका है. अभियान के दौरान संदिध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.