ईंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत - PANIPAT ROAD ACCIDENT - PANIPAT ROAD ACCIDENT
PANIPAT ROAD ACCIDENT: पानीपत में गुरुवार को एक सड़क हादसे में चाचा-भीतजे की मौत हो गई. गांव नौल्था के पास गलत साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया.
पानीपत:नौल्था गांव के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस एक्सीडेंट में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर गलत साइट से आ रहा था. और उसने बाइक पर सवार होकर जा रहे चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी. सड़क पर गिरने के बाद ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान सींक गांव निवासी सोनू और विकास के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे. हादसा पानीपत जिले के गांव नौल्था के पास पानीपत-रोहतक हाईवे पर हुआ, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि सोनू और विकास रिश्ते में सगे चाचा-भतीजा थे. चाचा सोनू की उम्र 40 साल थी. जबकि भतीजे विकास की उम्र करीब 26 साल थी. दोनों पानीपत किसी काम से आए थे. काम पूरा होने के बाद दोनों यहां से वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में गांव नौल्था के पास गलत साइड से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दोनों जमीन पर गिर गये और ट्रैक्टर उनको कुचलता हुआ ऊपर से निकल गया.
हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर सहित फरार हो गया. बाद में कुछ दूरी पर इसराना थाना पुलिस को रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा मिला. जबकि चालक फरार है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेजा है.