हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाल-लाल टमाटर की हुंकार, शतक लगाने के बाद डबल सेंचुरी मारने को बेकरार ! - Tomato to Score a Double Century - TOMATO TO SCORE A DOUBLE CENTURY

Tomato roar after scoring a century eager to score a double century : मानसून के बीच सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर की कीमत में भी आग लगी हुई है. शतक मारने के बाद अब टमाटर 140 रुपए किलो बिक रहा है और अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो वो दिन दूर नहीं जब टमाटर डबल सेंचुरी भी मार सकता है.

Tomato roar after scoring a century eager to score a double century
आसमान पर टमाटर के दाम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 7:48 PM IST

आसमान पर टमाटर के भाव (ETV BHARAT)

नूंह : मानसून में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है जिससे लोग खासे परेशान हैं. आलू, प्याज़, टमाटर समेत बाकी सब्जियों के दाम में आए उछाल से रसोई में लगने वाले तड़के की महक भी धीमी पड़ गई है. 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर आज की तारीख में 140 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है

आसमान पर टमाटर के दाम :मानसून की दस्तक के साथ ही मेवात में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं. आलू , प्याज, लहसुन, टमाटर जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों के दामों में भारी इजाफा देखने को मिला है. सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घर का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है, जिससे लोग परेशान हैं. वहीं टमाटर की कीमतें रॉकेट की तेज़ी से बढ़ी है. कुछ अरसे पहले तक आपकी थैली में आने वाला टमाटर 20 से 40 किलो बिक रहा था लेकिन आज की तारीख में गरीब आदमी के झोले में शायद ही टमाटर आ पाए. आज हालात कुछ यूं हो गए हैं कि गरीबों ने टमाटर की खरीदी ही बंद कर दी है और हो भी क्यों ना क्योंकि इस वक्त नूंह की बात करें तो यहां टमाटर ने 140 रुपए की कीमत को छू डाला है. हालात अगर कुछ इस कदर ही रहे तो माना जा रहा है कि किसी क्रिकेट खिलाड़ी की तरह शतक जमाने वाले टमाटर डबल सेंचुरी भी मार सकता है.

टमाटर के दामों में आ सकती है तेज़ी :टमाटर समेत बाकी सब्जियों के दामों के बारे में बोलते हुए सब्जी बेचने वालों ने कहा कि मौसम से चलते कुछ दिनों से दामों में तेज़ी देखने को मिली है. आने वाले समय में टमाटर के दामों में और भी इजाफा होने की आशंका है क्योंकि बारिश के दौरान टमाटर की फसल में आने वाला फूल झड़ जाता है, जिसके चलते आने वाले दिनों में सप्लाई कम होगी और डिमांड ज्यादा रहने से दामों में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है. वहीं बाकी सब्जियों की बात करें तो कुछ दिन पहले जो प्याज़ 20 रुपए किलो था, जो अब 60 - 70 रुपए किलो हो गया है. वहीं 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू 50 रुपए किलो हो गया है. सब्जियों में स्वाद बढ़ाने वाले हरे धनिया, अदरक के दाम भी दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. गोभी 40 - 80 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 से बढ़कर 120 रुपए किलो हो गई. लौकी 20 से बढ़कर 60 रुपए हो गई है. साफ है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए कहना पड़ेगा कि फिलहाल के लिए आपकी रसोई में सब्जियों का स्वाद फीका ही रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details