देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिछले दिनों की तरह सोमवार को भी मौसम के सामान्य ही रहने की उम्मीद जताई है. राज्य भर में आसमान साफ रहने और अच्छी धूप निकालने की संभावना के बीच प्रदेश भर के तापमान में इसका असर पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य भर में बारिश बर्फबारी या अन्य किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.
उत्तराखंड में सोमवार का दिन भी पिछले कुछ दिनों की तरह ही शुष्क रहेगा. हालांकि फरवरी महीने की शुरुआत के दौरान राज्य भर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों में फिर से मौसम ने करवट बदलते हुए आसमान साफ. स्थित है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज धूप के कारण राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है. मंगलवार को देहरादून में अधिकतम तापमान के 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने की उम्मीद है यही नहीं न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी न होने से किसान मायूस, मसूर और मटर की फसल चौपट