नई दिल्ली:किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी जिले के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल को तैनात किया गया है. हालांकि यहां पर ट्रैफिक को नहीं रोका गया हैं. यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती में फरीदाबाद और दिल्ली के बीच आवागमन जारी है.
दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. हालांकि यहां पर यातायात को नहीं रोका गया है.
फरीदाबाद और दिल्ली के बीच सामान्य रूप से यातायात जाराी है. बता दें कि सरकार से बातचीत असफल होने के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को दिल्ली मार्च करने का ऐलान एक बार फिर किया है. जिसको देखते हुए दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं और पुलिस बल की तैनाती की गईं है.