हल्द्वानी: तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आगाज हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में हो गया है. 8 से 10 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी और धारचूला की संस्कृति देखने को मिलेगी. जोहर महोत्सव कार्यक्रम में अगले तीन दिन तक चीन सीमा से सटी जोहार घाटी की लोक और हस्तशिल्प कला के रंग देखने को मिलेंगे.
महोत्सव में गढ़वाल और कुमाऊं के लोकप्रिय गायकों व नृत्य कलाकारों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रतिभावान कलाकारों को भी मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा. महोत्सव के पहले दिन बाजे गाजे के साथ झांकी आयोजन स्थल पहुंची ढोल, दमाऊं, नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए. महोत्सव स्थल पर हिमालय जड़ी-बूटियों और ऊनी वस्त्रों के अलावा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं. इसके अलावा पहाड़ के जोहार घाटी के पारंपरिक वेशभूषा और खान-पान के भी स्टाल भी लगाए गए हैं.