रुड़की:अगस्त महीने में हरिद्वार के देहात क्षेत्रों में गाड़ियां चोरी होने के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 बोलेरो पिकअप और एक अशोका लीलैंड वाहन बरामद किया किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी गोकशी के मामले में जेल जा चुके हैं.
पीड़ितों द्वारा गंगनहर कोतवाली और थाना पिरान कलियर में केस दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के लिए निर्देश जारी किए गए थे. जिस पर टीमों का गठन किया गया था. साथ ही एसएसपी द्वारा इस मामले में प्रत्येक सप्ताह जनपद के सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई थी.
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. अनेक जानकारियों को आपस में जोड़ते हुए वाहन चोरों का लिंक पंजाब से होना सामने आया. मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपी इरशाद खान, शहजाद और फरियाद खान को ग्राम नागल कलियर से रामपुर की ओर आने वाले रास्ते पर बने पुल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी गाड़ी में पेंट करवाकर पंजाब से हरिद्वार लेकर आ रहे थे.