रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा में रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के युवाओं ने अपना परचम लहराया है. क्षेत्र के पांच युवाओं ने पीसीएस परीक्षा पास कर विभिन्न विभागों में अधिकारी का पद प्राप्त किया है. ग्राम फलई के अंकित राज का एसडीएम, डांगी खोड़ के दीपक सेमवाल एवं डांगी गुनाऊं की गुंजन का राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त, जगोठ के पवन सिंह कंडारी का बीडीओ और चौंड अगस्त्यमुनि की अक्षिता भट्ट का उद्यान विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ है. युवाओं के पीसीएस में चयन से न केवल उनके परिजनों में खुशी छाई है. बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है. युवाओं की यह सफलता अन्य के लिए एक मिशाल बनी है.
अंकित राज (एसडीएम) (PHOTO- ETV Bharat) अंकित राज (एसडीएम):अगस्त्यमुनि ब्लॉक के फलई गांव के अंकित राज का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है. अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर, गंगानगर में प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त कर जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार से इंटर परीक्षा उत्तीर्ण की. द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. वर्तमान में वह नैनीताल हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं. इस वर्ष उन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है. अंकित के पिता मदन राज कीर्तिनगर में बीओ कार्यालय में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी हैं और माता रंजना देवी गृहणी हैं.
दीपक सेमवाल (कर विभाग, सहायक आयुक्त):जखोली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र डांगी खोड़ के दीपक सेमवाल ने राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है. उनके पिता चक्रधर सेमवाल अगस्त्यमुनि ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर रह चुके हैं और रायपुर ब्लॉक से सेवानिवृत हुए हैं. जबकि माता सुधा देवी गृहणी हैं. दीपक के बड़े भाई नीरज सेमवाल भी पीसीएस पास कर देहरादून में पुलिस विभाग में सीओ के पद पर कार्य कर रहे हैं. दीपक ने प्रारंभिक शिक्षा अगस्त्यमुनि से पाई है. एलएलबी पास दीपक पांच बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं.
गुंजन खोनियाल और दीपक सेमवाल (कर विभाग, सहायक आयुक्त) (PHOTO- ETV Bharat) गुंजन खोनियाल (कर विभाग, सहायक आयुक्त):वहीं अगस्त्यमुनि ब्लॉक के डांगी गुनाऊं की गुंजन खोनियाल ने भी राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है. गुंजन के पिता विनोद खोनियाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं. गुंजन की प्रारंभिक शिक्षा चोपता में ही हुई है.
अक्षिता भट्ट (उद्यान विकास अधिकारी) (PHOTO- ETV Bharat) अक्षिता भट्ट (उद्यान विकास अधिकारी):अगस्त्यमुनि की अक्षिता भट्ट का चयन उद्यान विकास अधिकारी के पद पर हुआ है. वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ भट्ट की बेटी अक्षिता भट्ट का इससे पहले लोअर पीसीएस पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी. अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया है. अक्षिता की मां बबली भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं.
पवन सिंह कंडारी (खंड विकास अधिकारी) (PHOTO- ETV Bharat) पवन सिंह कंडारी (खंड विकास अधिकारी):अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जगोठ ग्राम निवासी पवन सिंह कंडारी का चयन खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर हुआ है. पवन सिंह कंडारी वर्तमान में लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं. पवन के पिता लोकपाल कंडारी का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. जबकि माता कुसुम देवी गांव में ही आंगनबाड़ी सेविका हैं. पवन ने इंटर राजकीय इंटर कॉलेज मनसूना और ग्रेजुएशन डीबीएस कॉलेज देहरादून से किया है. प्रतिभा के धनी पवन ने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर कई सफलताएं हासिल की हैं. इन्होंने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ और अभी हाल ही वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा (रेंजर) परीक्षा भी उत्तीर्ण की है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित, नायब तहसीलदार आशीष जोशी रहे टॉपर, PCS Pre Exam 2024 का रिजल्ट भी आया