उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में मंत्री रघुराज सिंह के घर में 50 लाख की चोरी, नौकर सहित 4 गिरफ्तार - THEFT IN MINISTER HOUSE IN ALIGARH

पुलिस ने 40 लाख रुपये से अधिक का चोरी गया सामान बरामद किया

अलीगढ़ में मंत्री रघुराज सिंह के घर में 50 लाख की चोरी.
अलीगढ़ में मंत्री रघुराज सिंह के घर में 50 लाख की चोरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 2:22 PM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के घर को ही चोरों ने निशाना बना लिया. यहां से जेवरात सहित लाखों रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 शातिरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसमें घर का नौकर भी शामिल है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हैं.

अलीगढ़ में मंत्री रघुराज सिंह के घर में 50 लाख की चोरी. (Video Credit; ETV Bharat)

8 महीने बाद हुई चोरी की जानकारी:चोरी की यह घटना फरवरी माह में होना बताई गई है. जब मंत्री रघुराज सिंह अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे. लौटने के बाद परिवार के लोगों ने पाया कि चोरी हो गई है. अब 8 महीने बाद मंत्री के बेटे ने चोरी की एफआईआर थाना बन्ना देवी में दर्ज कराई है. घर के तीन नौकरों पर आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि नौकरों ने रेकी की है. पता चला है कि उन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में थाना बन्ना देवी पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने अब इस मामले में चोरी गए 90% सामान को बरामद कर लिया है. साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले में सीओ आरके सिसोदिया ने बताया कि आईटीआई रोड इलाके में रह रहे मंत्री के बेटे नरेंद्र प्रताप ने सूचना दी कि घर से लगभग 50 लाख रुपये की चोरी हो गई है. जिसमें सोने-चांदी के आभूषण शामिल हैं. चोरी में नौकर सागर पर आशंका जताई गई. सूचना के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. जिसमें चार अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.

पकड़े गए लोगों में नौकर सागर के अलावा उसके साथी सचिन और रोहताश हैं. बरामद सामान की कीमत 40 से 45 लख रुपये बताई गई है. शेष सामान की बरामदी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में मिलीं नकली दवाइयां; एटा में ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, जखीरा मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details