सोनीपत:हरियाणा इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा देखा जा रहा है. ताजा मामला जिला सोनीपत में सब्जी मंडी से सामने आया है. खबर है कि सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री की दुकान से चोर अलमारी का ताला तोड़कर 5 लाख से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए. मंडी में देर रात को एक साथ दो दुकानों पर चोरी की वारदात हुई है. चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के बाद व्यापारी सिविल लाइन थाना पहुंचे और बढ़ती चोरी की वारदातों पर अपना रोष जाहिर किया.
जानकारी के मुताबिक, चोर दुकान पर ही काम करने वाले बिहार के युवक हैं. बताया जा रहा है कि रात को ही सब्जी मंडी में दुकान नंबर दस पर भी चोरी हुई है. वहां से चोर एक लाख कैश लेकर फरार हो गए. सब्जी मंडी के दुकानदारों में चोरी की वारदात के बाद रोष है. व्यापारी का कहना है कि चोरी उनकी दुकान में ही कार्य करने वाले लोगों ने ही की है जो कि बिहार के रहने वाले हैं. दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान पर एक महीने से युवक काम कर रहा था. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी वापस दिलाई जाए.