हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत सब्जी में 6 लाख की चोरी, दो दुकानों में चोरी से भड़के व्यापारी, CCTV में कैद हुई वारदात - सोनीपत सब्जी मंडी में चोरी

Theft in Sonipat Vegetable Market: सोनीपत सब्जी मंडी में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने अपने ही मालिक की दुकान से 6 लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है.

Theft in Sonipat Vegetable Market
Theft in Sonipat Vegetable Market

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 9:10 PM IST

सोनीपत सब्जी में 6 लाख की चोरी

सोनीपत:हरियाणा इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा देखा जा रहा है. ताजा मामला जिला सोनीपत में सब्जी मंडी से सामने आया है. खबर है कि सब्जी मंडी प्रधान ललित खत्री की दुकान से चोर अलमारी का ताला तोड़कर 5 लाख से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए. मंडी में देर रात को एक साथ दो दुकानों पर चोरी की वारदात हुई है. चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के बाद व्यापारी सिविल लाइन थाना पहुंचे और बढ़ती चोरी की वारदातों पर अपना रोष जाहिर किया.

जानकारी के मुताबिक, चोर दुकान पर ही काम करने वाले बिहार के युवक हैं. बताया जा रहा है कि रात को ही सब्जी मंडी में दुकान नंबर दस पर भी चोरी हुई है. वहां से चोर एक लाख कैश लेकर फरार हो गए. सब्जी मंडी के दुकानदारों में चोरी की वारदात के बाद रोष है. व्यापारी का कहना है कि चोरी उनकी दुकान में ही कार्य करने वाले लोगों ने ही की है जो कि बिहार के रहने वाले हैं. दुकानदार का कहना है कि उसकी दुकान पर एक महीने से युवक काम कर रहा था. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी वापस दिलाई जाए.

चोरी की सूचना के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसके बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया. टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट लेकर वारदात के अन्य साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है. इस दौरान थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने व्यापारियों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों का भी गठन किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स तस्करों पर बड़ा एक्शन, सिरसा में 50 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, दिल्ली से ला रहे थे नशे की खेप

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details