हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस सप्ताह खराब रहेगा मौसम, जानिए किस-किस दिन होगी बारिश-बर्फबारी - HIMACHAL WEATHER

हिमाचल में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. आज प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है.

हिमाचल मौसम अपडेट
हिमाचल मौसम अपडेट (फाइल फोटो.)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 3:23 PM IST

शिमला: कई दिनों तक बारिश न होने के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है. प्रदेश में शनिवार सुबह ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ था. रोहतांग, नारकंडा हिमपात हुआ था. वहीं, शिमला शहर में भी बर्फ के फाहे गिरे थे. आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं.

वहीं, शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से बसों की आवाजाही बाधित होने की खबर है. लाहौल स्पीति पुलिस ने पर्यटकों से अटल टनल और लाहौल घाटी की तरफ यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही पुलिस ने आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने और गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाने की सलाह दी थी.

न्यूनतम तापमान में आई हल्की गिरावट

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम तापमान ताबो में और सबसे अधिक तापमान ऊना में दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम खराब रहेगा ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. 21 फरवरी को अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

विभिन्न शहरों का तापमान

शिमला 5.6, सुंदरनगर 6.2, भुंतर 4.4, कल्पा -1.6, धर्मशाला 5.5, ऊना 4.7, नाहन 9.5, केलंग -6.1, पालमपुर 5.5, सोलन 4.2, मनाली 2.6, कांगड़ा 7.0, मंडी 7.1, बिलासपुर 5.8, चंबा 6.0, जुब्बड़हट्टी 7.8, कुकमसेरी -3.2, भरमौर 3.3, धौलाकुंआ 7.7, बरठीं 5.1, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 5.6, देहरा गोपीपुर 11.0, ताबो -6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक 16, 18, 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगडा और कुल्लू और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी (ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) की संभावना है.

18 से 22 फरवरी तक बारिश बर्फबारी की संभावना (IMD SHIMLA)

सामान्य से कम हुई बारिश

मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से 16 फरवरी तक सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है. इस अवधि के दौरान 139.2 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अभी तक 29.6 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है. फरवरी माह में सामान्य से 70 फीसदी कम बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पकड़े चिट्टा तस्कर, मौके पर बिगड़े हालात, केस दर्ज होने के बाद ही छोड़ा 'मैदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details