बाड़मेर :दो माह पहले पाकिस्तान से सीमा पार करके राजस्थान के बाड़मेर जिले में घुसे पाक युवक को मंगलवार को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस दौरान पाकिस्तानी युवक ने पूरे घटनाक्रम को बयां किया और बताया कि आखिर किन परिस्थितियों में वह पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस आया.
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक 25 अगस्त को पाक नागरिक जगसी भारत में घुस आया था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई. एसपी ने बताया कि इसकी वापसी का प्रॉसेस किया जा रहा है, जिसमें समय लगेगा. भारतीय सीमा में पकड़े जाने के बाद बीएसएफ सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी युवक से पूछताछ की थी. इसके बाद युवक की पाकिस्तान वापसी होनी थी, लेकिन पाक की ओर से इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई. इसके चलते वह पिछले दो महीने से बाड़मेर जिले के बाखासर थाने में पुलिस की निगरानी में है. वहीं, मंगलवार को पुलिस ने उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.