झालावाड़.पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले में बच्चों को पुलिस की कार्य प्रणाली से रूबरू करवाने तथा आपातकालीन समय के दौरान पुलिस की मदद लेने संबंधित नवाचार का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कक्षा 8 में पढ़ने वाली पिपलिया खुर्द निवासी बालिका कुंजल शर्मा को उनकी सीट पर बैठाकर हौसला भी बढ़ाया.
दरअसल आज सीनियर हाई सेकंडरी पिपलिया खुर्द के 18 छात्र-छात्राएं पुलिस की कार्य प्रणाली को जानने के लिए झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने एक-एक कर पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी सभी स्कूली छात्रों का परिचय लिया तथा उनसे उनकी होबी को जाना. मुलाकात के दौरान सभी स्कूली छात्र पुलिस की वर्दी में दिखे. इस मुलाकात के दौरान जिले के एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने सभी स्कूली बच्चों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया.
पढ़ें:थानेदार बनने का सपना देखने वाली युवती फर्जी कांस्टेबल बन कर रही थी ड्रग तस्करी, गिरफ्तार