देहरादून: उत्तराखंड के खानपान रीति-रिवाज और पारंपरिक विरासत पर आधारित फिल्म 'मीठी मां कु आशीर्वाद' 30 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. पहाड़ी खान-पान की परंपराओं का जश्न मनाने वाली यह फिल्म गढ़वाली भाषा में है. यह अनोखी फिल्म सिर्फ उत्तराखंड के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म की कहानी मीठी नाम की एक लड़की पर आधारित है, जिसे अपनी मां की पाक कौशल और उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य परंपराओं की विरासत मिली है.
फिल्म में दिखेगी उत्तराखंड के व्यंजनों की झलक:फिल्म में बताया गया कि कैसे उत्तराखंड के सरल और पौष्टिक व्यंजन कहानी को आगे बढ़ाते हैं और दर्शकों को पात्रों से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाते हैं. उत्तराखंड की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म मीठी के जीवन को दर्शाती है, जिसमें वह उन चुनौतियों का सामना करती है, जो उसे अपने गांव छोड़कर शहर में जाने के लिए मजबूर करती है. अपने पहाड़ी पारंपरिक व्यंजनों के लिए उपहास का सामना करने के बाद भी मीठी की पाककला की प्रतिभा सड़क के ढाबे से लेकर मास्टर शेफ शैली की प्रतियोगिता के जजों को आकर्षित करती है.