हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

थार पर पुलिस का सायरन लगा घूम रहा था युवक, गुरुग्राम पुलिस ने कटा भारी भरकम चालान, वाहन को किया इंपाउंड - THAR DRIVER FINED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में थार ड्राइवर को दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने थार ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपया चालान काटा.

Thar driver fined by Gurugram
गुरुग्राम में थार ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपया का चालान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 9:48 AM IST

गुरुग्राम:जिले के सोहना इलाके में ट्रैफिक रूल तोड़ने और पुलिस का सायरन थार पर लगा कर दबंगई दिखाना थार ड्राइवर को महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने उसका 21 हजार 500 रुपए का चालान कर थार को इंपाउंड कर लिया.

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत:दरअसल सोहना पुलिस को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एक थार चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगा कर और पुलिस का सायरन बजा कर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को परेशान कर रहा है. इस पर सोहना ट्रैफिक पुलिस ने नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.

गुरुग्राम में थार ड्राइवर का चालान (ETV Bharat)

काटा गया 21 हजार 500 रुपया चालान:इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप ने कहा, "जांच के दौरान एक युवक काली थार को लेकर वहां पहुंचा. पुलिस ने थार पर ब्लैक फिल्म चढ़ी देखी. इसके बाद पुलिस ने उसे उतारना शुरू कर दिया. पुलिस कर्मी अभी ब्लैक फिल्म को उतार ही रहे थे कि उनकी नजर थार में लगे सायरन पर पड़ी. पुलिस कर्मियों ने जब थार का कागज दिखाने को चालक से कहा और सायरन की परमिशन के बारे में पूछा तो युवक कागज नहीं दिखा सका. इस पर पुलिस ने थार को इंपाउंड कर लिया और थार के ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपए का चालान काट उसके हाथ में थमा दिया."

ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिया गया खास मैसेज:पुलिस प्रवक्ता संदीप ने आगे कहा कि थार ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपए का चालान कर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को स्पष्ट मैसेज देने की कोशिश की गई कि अगर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की चेकिंग का अगला शिकार आप भी हो सकते हैं. वहीं, गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने लोगों से ट्रैफिक चालानों में काटे जा रहे हजारों रुपए के चालानों से भयभीत न होकर नियमों की पालना और वाहनों के कागजात साथ में लेकर चलने की अपील की है.

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव: इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने साफ कर दिया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद लोगों में तो भय बना हुआ है. पुलिस की तरफ से लोगों से अपील भी जा रही है कि उन्हें चालान की मोटी रकम से बचना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें:90 दिनों के भीतर नहीं भरा चालान तो डिटेन होगा वाहन, पुराने चालान भरने की अंतिम तारीख जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details