चंडीगढ़ :लंबे समय से चल रहा टीजीटी अभ्यर्थियों का इंतज़ार आखिरकार ख़त्म हो गया. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने शनिवार की शाम ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थी अपना परिणाम https://hssc.gov.in/Result पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री की बधाई, विपक्ष पर तंज :हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रिजल्ट जारी होने के बाद सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि 'भर्ती रोको गैंग द्वारा खड़ी की गईं अनगिनत बाधाओं के बावजूद एचएसएससी ने टीजीटी पदों के लिए 7471 युवाओं को पक्की नौकरी दी. उन्होंने टीजीटी शिक्षकों की नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को हार्दिक बधाई देने के अलावा योग्यता के आधार पर पारदर्शी तरीके से युवाओं के सपनों को सच कर दिखाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भी बधाई दी.
विधानसभा चुनावों से पहले भर्ती और नतीजे तुरंत :विधानसभा चुनावों से पहले विभिन्न विभागों में रिक्त सरकारी पदों को भरने के लिए भर्ती खोली गई हैं. साथ ही लगातार सभी विभागों की भर्ती प्रक्रियाओं के सभी चरण पूरे कर परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द जारी किए जा रहे हैं. विपक्ष राज्य में बेरोजगारी को लगातार मुद्दा बनाता रहा है और सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तमाम मुद्दों का खात्मा करना चाहती है ताकि राज्य में बीजेपी की हैट्रिक लग सके.