फतेहपुरःजिले के एक स्कूल में कार्यरत अनुदेशक शिक्षिका ने अपने ही सहकर्मी सहायक अध्यापक पर गम्भीर आरोप लगाये हैं. असोथर थाने के एक गांव में स्थित एक स्कूल में कार्यरत महिला अनुदेशक शिक्षिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ स्कूल में पढ़ाने वाले सहायक अध्यापक ने दुपट्टा खींच कर उसको स्कूटी नीचे गिरा दिया और फिर उसे घसीटकर सूनसान जगह ले जाने. विरोध करने पर सहायक अध्यापक ने उसके के कपड़े फाड़ डाले. शोर मचाने पर कई लोग आए तो सहायक अध्यापक धमकी देकर भाग गया. अनुदेशक शिक्षिका ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. अब सात माह बाद असोथर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है.
राधानगर थाने के एक मोहल्ले में रहने वाले सीआरपीएफ जवान की 33 वर्षीय पत्नी असोथर थाने के एक गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर तैनात हैं. अनुदेशक शिक्षिका ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त हो गए हैं. अभी प्रधानाध्यापक का चार्ज कल्यानपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले सहायक अध्यापक के पास हैं. शिक्षिका ने आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाते समय गलत नियत से कभी उसका हाथ पकड़ लेते हैं और कभी दुपट्टा खींच लेते हैं. जिन्हें कई बार चेतावनी दी कि उच्चाधिकारियों से शिकायत कर देंगे, लेकिन वह नहीं माना. 4 दिसंबर 2023 को वह स्कूटी से विद्यालय होकर घर जा रही थी. तभी रास्ते में सूनसान जगह पर सहायक अध्यापक ने स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उसे रोक लिया और छेड़खानी कर जमीन पर गिराकर उसके कपड़े फाड़ डाले. इसकी शिकायत थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिस पर उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. असोथर थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सहायक अध्यापक पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
स्कूटी से जा रही शिक्षिका का टीचर ने बीच सड़क पर खींचा दुपट्टा, विरोध करने पर फाड़े कपड़े - Fatehpur News
यूपी के फतेहपुर में गुरु की मर्यादा को तार-तार करने का मामला सामने आया है. एक स्कूल की महिला शिक्षिका ने सहकर्मी सहायक अध्यापक गंभीर आरोप लगाए हैं. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
फतेहपुर में शिक्षिका के साथ बदसलूकी. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 7, 2024, 3:45 PM IST