उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुबानी जंग: स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- डिप्टी सीएम हर महीने PM से मिलते हैं, केशव प्रसाद मौर्य का जवाब-सपा नेता आपको मंदबुद्दि कहते हैं

यूपी के विधानसभा सत्र में में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav maurya) के बीच जुबानी जंग चर्चा का विषय बन चुकी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Feb 10, 2024, 7:04 AM IST

etv bharat

लखनऊ : विधान परिषद समाजवादी पार्टी ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए जातिगत जनगणना पर चर्चा कराए जाने की मांग रखी. जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) ने भारतीय जनता पार्टी पर पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण को लेकर पूरी तरह से असंवेदनशील होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर नौकरी में पिछड़ों और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में खेल कर रही है. इसके जवाब में विधान परिषद में नेता पक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपके विधान सभा मुख्य सचिव तक मनोज कुमार पांडे आपको मंदबुद्धि कहते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आपके नेता अखिलेश यादव को गिरगिट कहती हैं. आपकी क्या बात की जाए. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ और उसके बाद में समाजवादी पार्टी ने सदन से वाकआउट कर दिया.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और MLC स्वामी प्रसाद मौर्य ने जातिगत जनगणना की मांग करते हुए मांग उठाई. उन्होंने भाजपा के नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav maurya) पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे हर माह प्रधानमंत्री से मिलते हैं. वे खुद भी पिछड़ी जाति से आते हैं. वे ही प्रधानमंत्री से मांग कर लें. विधानपरिषद में बीजेपी के सदस्यों ने स्वागत किया जातिगत जनगणना पर केशव प्रसाद मौर्य के जवाब पर सदन में हंगामा हुआ. समाजवादी पार्टी और बीजेपी सदस्य आमने सामने रहे. स्वामी प्रसाद मौर्य को उनकी ही पार्टी के विधानसभा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने मानसिक रूप से विक्षिप्त कहा हैं, केशव प्रसाद मौर्य ने व्यंग्य किया.

उन्होंने कहा कि 2047 तक समाजवादी पार्टी की यूपी में वापसी नहीं होगी. अखिलेश यादव जातिगत बात करते हैं तो अति पिछड़े वर्ग से आने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए. जातिगत जनगणना पर कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने पर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने walkout किया

ये भी पढ़ेंः रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी DA की सौगात, जानिए कितना पैसा मिलेगा

Last Updated : Feb 10, 2024, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details