बलरामपुर रामानुजगंज: जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के खोपा महुआ मोहल्ले में एक युवक का फंदे से लटका शव पाया गया. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
पत्नी और बच्चों से अलग रहता था युवक: रामानुजगंज शहर के खोपा महुआ मोहल्ले में एक युवक का शव पाया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अर्जुन शर्मा है. वो अकेला अपने घर में थे. पत्नी से विवाद के कारण वो पत्नी और बच्चों से अलग रहता था. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है.इस बारे में मृतक के पिता ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा, "मैं बाहर गया था. कल मुझे पता चला मेरी नतिनी ने मुझे फोन किया. उन लोगों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर फंदे पर शव लटका हुआ था. उसने ऐसा क्यों किया? कैसे किया ? मुझे मालूम नहीं है. वह शराब पीता था."