धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा आज अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला पहुंचे, जहां उन्होंने परिचय बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कटोरा लेकर भीख नहीं मांगी, बल्कि क्षेत्र के विकास की बात उठाई है, जो भी निर्णय लिया देश और प्रदेश हित में लिया है. हिमाचल में मित्र मंडली की सरकार चल रही है, चहेतों को कैबिनेट रैंक बांटे गए हैं. प्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता निराश है. बतौर कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ा हूं, पद की लालसा नहीं है. सब मिलकर आगे बढ़ेंगे".
सुधीर शर्मा ने कहा, "मेरी महत्वाकांक्षी कोई बड़ी नहीं है, बस काम होने चाहिए. 14 माह में प्रदेश में कैसे हालात हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस सरकार ने विकास को रोक दिया है. छह विधायक उपचुनाव में हैं, तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में हमारा भी योगदान होगा. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस के जो लोग आज भाजपा में शामिल हुए हैं, उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस सरकार में सीयू और आईटी पार्क पर काम नहीं हुआ".
वहीं, कांगड़ा भाजपा प्रभारी और सुलह से विधायक विपिन सिंह परमार ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा, "जनता केंद्र सरकार के साल 2014 से 2024 तक और प्रदेश में भाजपा सरकार का 2017 से 2022 तक के कार्यकाल में विकास को देखे. नेताओं के शब्द अपने नहीं होते, बल्कि जनता के होते हैं. जनता ने जो समस्याएं उठाई होती हैं, उन्हें नेता अपने शब्दों में लेते हैं. चुनावी समय में कांग्रेस महिलाओं को गुमराह करने का प्रयास करती है. गृह लक्ष्मी योजना का कोई अता-पता नहीं और अब फिर से चुनावों में महिला सम्मान निधि के रूप में ₹1500-1500 रुपये का झांसा महिलाओं को दिया गया. गांव-गांव जाकर भाजपा कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेंगे".
कांगड़ा से विधायक पवन काजल ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी का बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई मुरीद है. इसीलिए मैं भी भाजपा में आया और अब सुधीर भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जब गारंटियों का खाका तैयार हो रहा था, उन्हें उसी समय आभास हो गया था कि कांग्रेस जनता से झूठ बोलकर वोट लेने जा रही है. सुधीर शर्मा ने दम दिखाया, इसलिए मैं इन्हें बधाई देता हूं".
ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! एक हजार कार्यकर्ता BJP में हुए शामिल, जयराम ठाकुर ने किया जीत का दावा