धर्मशाला:सुक्खू सरकार की महिला को ₹1500 पेंशन देने की गांरटी को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा, हिमाचल प्रदेश में ₹1500 के लिए दूसरी बार फार्म भरवाकर कांग्रेस सरकार महिलाओं को छलने का काम कर रही है. पहले भी महिलाओं के फार्म भरवाए गए थे, लेकिन इन महिलाओं को 14 माह बाद भी पैसे नहीं मिले. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपए की झूठी गारंटी दी थी. पहले तो इस योजना से सरकार अपना पिंड छुड़ाती रही, लेकिन बाद में जब जनता का दबाव बना तो प्रदेश में सबसे कम संख्या वाली जगह लाहौल को चुना गया. उसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई.
सुधीर शर्मा ने कहा, होना तो यह चाहिए था कि चुनावी वादे के अनुसार पहली कैबिनेट में सरकार इस योजना की नींव रखती, लेकिन सुक्खू सरकार ने ऐसा नहीं किया. अब जब देश में लोकसभा के साथ हिमाचल में उपचुनाव भी हैं, तो सरकार दूसरी बार फार्म भरवाने की बात कर रही है. नए फार्म में शर्तों का अंबार है. इससे पात्र महिलाओं की संख्या और कम हो जाएगी. बड़े दुख की बात है कि सरकार के पास पात्र महिलाओं का आंकड़ा तक नहीं है. वैसे भी हिमाचल की महिलाओं ने सरकार से कोई पैसे नहीं मांगे थे. हिमाचली महिलाएं मेहनती हैं.