उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य करने पर भड़के छात्र, कुलसचिव ऑफिस में डाला डेरा - Garhwal Central University - GARHWAL CENTRAL UNIVERSITY

Garhwal Central University गढ़वाल केंद्रीय विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य करने पर छात्र भड़के हुए हैं. आक्रोशित छात्रों ने गढ़वाल विश्वविद्यालय कुलसचिव कार्यालय में डेरा डाला हुआ है. छात्र पदों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं

Etv Bharat
रक्षित सीटों को सामान्य करने पर भड़के छात्र (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 9:39 PM IST

श्रीनगर: आरक्षित सीटों को सामान्य किये जाने पर भड़के छात्रों ने बुधवार को कुलसचिव कार्यालय में जमकर हंगामा किया. यहां छात्रों, कर्मचारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली. छात्र सीटों को सामान्य करने संबंधी रोस्टर दिखाने की मांग करते रहे. रोस्टर न दिखाए जाने पर छात्रों का आक्रोश बढ़ गया. देर शाम तक छात्र कुलसचिव कार्यालय में डेरा डाले हुए थे.

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र में आरक्षित सीटों को सामान्य वर्ग में किए जाने के आरोपों को लेकर मामला गरमा गया है. मंगलवार को इस मामले में एबीवीपी व आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों द्वारा कुलसचिव कार्यालय में डेरा डाला. यहां छात्रों ने निदेशक व उप निदेशक की आरक्षित सीटों के सामान्य करने के रोस्टर को सार्वजनिक करने की मांग की. इस दौरान कुलसचिव समेत विवि के उप कुलसचिव, मुख्य नियंता, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. छात्र रोस्टर को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच कर्मचारियों व छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई. एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अमन पंत ने कहा आरक्षित सीटों को अचानक परिवर्तित कर सामान्य वर्ग में डाल दिया गया है. पदों को सामान्य करने का रोस्टर विवि से मांगा जा रहा है, लेकिन विवि प्रशासन रोस्टर नहीं दिखा पा रहा है.

रोस्टर के नाम पर नियुक्ति के विज्ञापन व ईसी की बैठक के मिनट्स वाले दस्तावेजों की प्रतिलिपि उन्हें दिखाई जा रही है. आर्यन के आकाश रतूड़ी ने कहा जब से उन्होंने यह मुद्दा उठाया है तब से उन्हें कई अधिकारियों के फोन आ रहे हैं. उन पर पारिवारिक दबाव भी बनाया जा रहा है. छात्रों ने उक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने समेत रोस्टर कमेटी में शामिल अधिकारियों को उनके पदों से कार्यमुक्त करने की मांग की है.

कुलसचिव प्रो़ एनएस पंवार ने कहा रोस्टर कमेटी के सदस्यों से वार्ता की गई है. कमेटी के सदस्यों द्वारा रोस्टर सही बताया गया है लेकिन छात्रों को रोस्टर को लेकर शंका है. कुलपति से भी फोन पर वार्ता की जा रही है. छात्र पदों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, उक्त मामले में कार्यवाही को लेकर ईसी की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा.

पढे़ं-HNB विवि में इस सत्र से छात्रों के बनेंगे स्मार्ट कार्ड, मिलेंगे कई फायदे - HNB University Smart Card

ABOUT THE AUTHOR

...view details