श्रीनगर: आरक्षित सीटों को सामान्य किये जाने पर भड़के छात्रों ने बुधवार को कुलसचिव कार्यालय में जमकर हंगामा किया. यहां छात्रों, कर्मचारियों के बीच तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली. छात्र सीटों को सामान्य करने संबंधी रोस्टर दिखाने की मांग करते रहे. रोस्टर न दिखाए जाने पर छात्रों का आक्रोश बढ़ गया. देर शाम तक छात्र कुलसचिव कार्यालय में डेरा डाले हुए थे.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र में आरक्षित सीटों को सामान्य वर्ग में किए जाने के आरोपों को लेकर मामला गरमा गया है. मंगलवार को इस मामले में एबीवीपी व आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों द्वारा कुलसचिव कार्यालय में डेरा डाला. यहां छात्रों ने निदेशक व उप निदेशक की आरक्षित सीटों के सामान्य करने के रोस्टर को सार्वजनिक करने की मांग की. इस दौरान कुलसचिव समेत विवि के उप कुलसचिव, मुख्य नियंता, छात्रावास अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. छात्र रोस्टर को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़े रहे. इस बीच कर्मचारियों व छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई. एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अमन पंत ने कहा आरक्षित सीटों को अचानक परिवर्तित कर सामान्य वर्ग में डाल दिया गया है. पदों को सामान्य करने का रोस्टर विवि से मांगा जा रहा है, लेकिन विवि प्रशासन रोस्टर नहीं दिखा पा रहा है.