उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में एसएसबी गुरिल्ला स्वयं सेवकों ने दिया धरना, इन मांगों को लेकर तानी मुट्ठी - SSB Guerrilla Volunteers Protest

SSB Trained Guerrillas of Uttarakhand, Almora Guerrilla Volunteers Protest उत्तराखंड में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आवाज मुखर करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज अल्मोड़ा में गुरिल्ला स्वयं सेवकों ने गांधी पार्क में धरना दिया और एसएसबी की सिफारिशों पर कार्रवाई करने की मांग की.

SSB Guerrilla Volunteers Protest
गुरिल्ला स्वयं सेवकों का प्रदर्शन (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 4:17 PM IST

अल्मोड़ा:एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं स्वयं सेवकों ने योजनाओं का लाभ न दिए जाने पर आक्रोश जताया है. मंगलवार को चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.

एसएसबी की सिफारिशों पर कार्रवाई करने की मांग:अल्मोड़ा के गांधी पार्क में संगठन के वक्ताओं ने कहा कि एसएसबी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों पर अभी तक काम नहीं हुआ है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि 9 मई 2011 को एसएसबी की ओर से गुरिल्लाओं के लिए भेजी गई सिफारिशों पर जल्द कार्रवाई की जाए.

गुरिल्लाओं को वाइब्रेंट विलेज योजना में शामिल करने की मांग:सरकार की ओर से चलाई जा रही वाइब्रेंट विलेज योजना में गुरिल्लाओं को भी शामिल किया जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से भेजी गई हिम प्रहरी योजना को भी जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए.

स्वयं सेवकों की ओर से राज्य सरकार से मांग की गई थी कि 20 दिसंबर 2023 को गुरिल्लाओं के समायोजन के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसमें क्या प्रगति हुई. इसके लिए जिन अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए थे, उनकी समीक्षा बैठक जल्द बुलाई जाए. ताकि, गुरिल्लाओं की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई हो सके.

वहीं, कार्रवाई में देरी पर गुरिल्लाओं ने आक्रोश जताया. गुरिल्लाओं ने कहा कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो वो दोबारा से आंदोलन करेंगे. गौर हो कि सरकारी विभागों में समायोजन और पेंशन की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित स्वयंसेवक (गुरिल्ला) समय-समय पर आवाज मुखर करते हैं

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details