कानपुर: यूपी के कानपुर में गुरुवार को ईद के पर्व पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस सपा नेता सम्राट विकास को हिरासत में लेकर पनकी थाने ले गई. इस बात की जानकारी जैसे ही समर्थकों को हुई तो वह सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ भारी संख्या में पनकी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसीपी को खुला चैलेंज तक दे दिया. उन्होंने कहा कि औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना. फिर हम आपकी हैसियत देखेंगे.
जानकारी के मुताबिक,अर्मापुर ईदगाह पर गुरुवार सुबह नमाज के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास यादव द्वारा पानी का स्टॉल लगाया गया था. इस स्टॉल पर एक राजनीतिक बैनर भी लगाया गया था. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उस बैनर को हटवा दिया. आरोप है, कि इस बात से आक्रोशित सपा नेता ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही वह सड़क पर लोगों को नमाज पढ़ने के लिए भड़काने लगे. जिसके बाद पुलिस सपा नेता सम्राट विकास यादव को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी.