सोनीपत: हरियाणा की धावक किरण पहल ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ उन्होंने 50.92 सेकंड में पूरी की. इसी के साथ किरण पहल ने 50.95 सेकंड का ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क दूसरी बार पार किया. सोनीपत के गांव गुमड़ की लाडली किरण ने 400 मीटर रेस में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. जिसके बाद किरण के परिवार में खुशी का माहौल है.
एथलीट किरण ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई: किरण पहल का जन्म 5 अगस्त 2000 में सोनीपत के गांव गुमड़ में हुआ. किरण के पिता ओमप्रकाश पेशे से किसान थे. जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया. उनकी माता माया देवी गृहणी हैं. एक भाई और दो बहनों में किरण सबसे छोटी हैं. किरण रेलवे विभाग में हेड क्लर्क की पोस्ट पर तैनात हैं. वहीं उनकी बड़ी बहन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं. उनका बड़ा भाई रविंद्र गन्नौर एसडीएम कार्यालय में नौकरी करते हैं.