हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेरिस ओलंपिक 2024: सोनीपत की एथलीट किरण पहल ने किया क्वालीफाई, 50.92 सेकंड में पूरी की 400 मीटर की दौड़ - Athlete Kiran Pahal - ATHLETE KIRAN PAHAL

Sonipat Athlete Kiran Pahal: हरियाणा की धावक किरण पहल ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ उन्होंने 50.92 सेकंड में पूरी की.

Sonipat Athlete Kiran Pahal
Sonipat Athlete Kiran Pahal (Social Media X)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 29, 2024, 7:11 PM IST

सोनीपत: हरियाणा की धावक किरण पहल ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ उन्होंने 50.92 सेकंड में पूरी की. इसी के साथ किरण पहल ने 50.95 सेकंड का ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क दूसरी बार पार किया. सोनीपत के गांव गुमड़ की लाडली किरण ने 400 मीटर रेस में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. जिसके बाद किरण के परिवार में खुशी का माहौल है.

एथलीट किरण ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई: किरण पहल का जन्म 5 अगस्त 2000 में सोनीपत के गांव गुमड़ में हुआ. किरण के पिता ओमप्रकाश पेशे से किसान थे. जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया. उनकी माता माया देवी गृहणी हैं. एक भाई और दो बहनों में किरण सबसे छोटी हैं. किरण रेलवे विभाग में हेड क्लर्क की पोस्ट पर तैनात हैं. वहीं उनकी बड़ी बहन सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं. उनका बड़ा भाई रविंद्र गन्नौर एसडीएम कार्यालय में नौकरी करते हैं.

50.92 सेकंड में पूरी की 400 मीटर की दौड़: किरण शुरुआत से ही ओलंपिक में जाने की तैयारी कर रही थी. वो रोहतक में कोच आशीष छिक्कारा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही थी. वो पहले भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. पिछले बार भी उनका चयन आलंपिक 400 मीटर रिले रेस की टीम में हुआ था, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने की वजह से टीम ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई.

इस बार किरण पहल ने अपनी मेहनत व संघर्ष से 400 मीटर रेस में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर अपना, अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है. किरण से उसके परिवार वालों, ग्रामीणों को पूरी पूरी उम्मीद है कि वो पेरिस ओलंपिक में मेडल जरूर जीतकर लाएंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की पहलवान काजल ने जूनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, घर लौटने पर जोरदार स्वागत - Sonipat Wrestler Kajal

ABOUT THE AUTHOR

...view details